Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year 2023 Wishes Messages Quotes Sms Shayari fb whatsapp twitter instagram status naye saal ki shubhkamnaye

Happy New Year 2023 : नए वर्ष 2023 के मौके पर जरूर शेयर करें ये खूबसूरत Messages, Quotes

दुनियाभर में साल 2023 का आगाज कल से हो रहा है। भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का जश्न के साथ स्वागत किया जाता है। भारत सहित दुनिया भर के लोग आज 2022 को अलविदा कहेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 09:35 AM
share Share
Follow Us on

दुनियाभर में साल 2023 का आगाज हो गया है। भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल का जश्न के साथ स्वागत किया जाता है। भारत सहित दुनिया भर के लोग आज 2022 को अलविदा कहेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे। लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाते हैं। लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी देते हैं। यहां हम भी आपके लिए लाए हैं नए साल के खूबसूरत Messages, Quotes...

दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर 2023

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
Happy New Year

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !

हर साल आता है,
हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year 2023

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2023

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जाएगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
Happy New Year 2022

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
यह पैगाम भेजा है Happy New Year

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।
-Happy New Year 2023

 

लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year 2023

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
नया साल 2023 मुबारक

अगला लेखऐप पर पढ़ें