Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year 2023 Greetings Wishes Shayari Messages Quotes Facebook SMS whatsapp Status

Happy New Year 2023: इन शुभकामनाओं के साथ Wish करें दोस्तों को नया साल

Happy New Year 2023 Greetings Wishes Shayari Messages Quotes Facebook : भारत समेत दुनियाभर के देशों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को नए साल की बधाईयां दे रहे हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 09:42 AM
share Share
Follow Us on

Happy New Year 2023 : भारत समेत दुनियाभर के देशों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को नए साल की बधाईयां दे रहे हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं एक से बढ़कर एक शानदार एसएमएस और मैसेज। इन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नया साल मुबारक कर सकते हैं।

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे नया साल खुशियों की बरसात लाए
Happy New Year 2023

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
Happy New Year 2023

दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2023

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
Happy New Year

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें