Happy Navratri 2022 Images: नवरात्रि पर मां दुर्गा की भक्ति से भरें अपनों के भेजें ये Images, नौ दिन रहेंगे शुभ
नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आज 2 अप्रैल, शनिवार से शुरू हो चुका है। मां अंबे की अराधना करने वाले जातकों के लिए नवरात्रि का त्योहार खास होता है। नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मां दुर्गा के भक्त नवरात्रि में अपने प्रियजनों को माता की भक्ति से भरे संदेश भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजें माता रानी की भक्ति से भरे ये संदेश-
कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं,
सच हैं ये कि मां तू हैं, तो हम हैं।
हे मां तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।।
मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी।
मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.
जय माता दी.
मां के दरबार जायेंगे,
मां के चरणों में शीश झुकायेंगे,
मां को अपना दुःख सुनायेंगे,
मां का आशीर्वाद पायेंगे।
मां के दरबार जब भी जाना,
थोड़ा पूण्य भी कमाना,
गरीबों को दान देकर
मां का आशीर्वाद पाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।