Happy Navratri 2020: आज अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये शुभकामना संदेश भेजकर करें दिन की शुरुआत
शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व है शारदीय नवरात्र। नवरात्रि को नौ दिनों में कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक मां की गुणगान शुरू हो जाएगा । नवरात्र की शनिवार को शुरू होने क वजह से मां दुर्गा...
शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व है शारदीय नवरात्र। नवरात्रि को नौ दिनों में कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक मां की गुणगान शुरू हो जाएगा । नवरात्र की शनिवार को शुरू होने क वजह से मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार हो के आ रही हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंदिरों में भी माता के दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि घर पर ही मां की पूजा अर्चना करें। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए माता के दर्शन होंगे। कहते हैं कि नवरात्रि में मां की उपासना करने से कई कष्टों का निवारण होकर सुख समृद्धि प्राप्त होती है। आप भी अपनों को इस नवरात्रि की शुभकामनाएं दें । यहां देखें ऐसे ही शुभकामना संदेश :
इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा
सुख-समृद्धि, खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा
नवरात्रि की शुभकामनाएं
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।