Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Navratri 2020 Second Day of Durga Puja Ki Subhkamnaye Wishes Images Quotes Status and Wallpaper for facebook and whatsapp

Happy Navratri 2020: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा आज, अपनों को माता की भक्ति से भरें भेजें ये इमेज और SMS

नवरात्रि का त्योहार 17 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो चुका है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के देवी ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार,...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 18 Oct 2020 08:19 AM
share Share

नवरात्रि का त्योहार 17 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो चुका है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के देवी ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कई हजार सालों तक ब्रह्मचारी रहकर घोर तपस्या की थी। उनकी इस कठिन तपस्या  के कारण ही उनका नाम तपचारिणी यानी ब्रह्मचारिणी पड़ गया। नवरात्रि के पर्व की लोग अपनों को माता की भक्ति से भरे मैसेज और इमेज से बधाई देते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ SMS, इमेज और मैसेज जिनसे आप नवरात्रि के दूसरे दिन की दे सकते हैं बधाई-

1. जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया.

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.

शुभ नवरात्रि।

2. जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आंचल में अपने आसरा दिया.

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.

शुभ नवरात्रि।

3. मां अम्बे आपको

सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें.

जय माता दी.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार

इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ

जय माता दी.

हैप्पी नवरात्रि 2020

5. माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ नवरात्रि 2020

6. जब दुःख बढ़ जाता हैं,

हल कहीं नहीं मिल पाता हैं,

तब वो मां के दरबार आता हैं,

चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता हैं।

हैप्पी नवरात्रि 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें