Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Navratri 2020 Day Fifth Wishes Shardiya Navaratri Day 5th Skandmata Photo Images Devotional message sms

Navratri 2020 5th Day Wishes: स्कंदमाता की भक्ति से भरे शेयर करें ये इमेज और SMS, बनाएं अपनों के लिए नवरात्रि का पांचवां दिन शुभ

नवरात्रि के पांचवें दिन यानी आज मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा और उपासना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती पर आकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि के हर...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 21 Oct 2020 02:31 AM
share Share

नवरात्रि के पांचवें दिन यानी आज मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा और उपासना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती पर आकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि के हर अलग-अलग दिन की लोग अपनों और परिवारजनों को बधाई देते हैं। इस साल आप भी नवरात्रि के पांचवें दिन की इन खास मैसेज, ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेज से बधाई दे सकते हैं।

1.सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

happy navratri 2019  share navratri greetings wishes sms mata photo images whatsapp status wallpaper

2.  इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा सुख-समृद्धि,

खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा नवरात्रि की शुभकामनाएं।

happy navratri 2019  share navratri greetings wishes sms mata photo images whatsapp status wallpaper

3. हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे रास्ता दिखा देना
इस दुनिया मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना
 नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
Happy Navratri 2020

नवरात्रि मैसेज

4.  देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
।। जय माता दी ।

5. सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें। जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. मां का रूप है कितना मनभावन, तन,

मन और जीवन हो गया पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन।

हैप्पी नवरात्रि 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें