Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Navratri 2020 best Navratri wishes quotes images messages cards Facebook and Whatsapp status

Happy Navratri 2020: शारदीय नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये माता की भक्ति से भरे शानदार इमेज, मैसेज और SMS

17 अक्टूबर, 2020 यानी आज से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि,...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 17 Oct 2020 04:02 AM
share Share

17 अक्टूबर, 2020 यानी आज से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के त्योहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ लोग सेलिब्रेट करते हैं। इसके साथ ही इस पर्व की खुशी में लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मैसेजेज, एसएमएस जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।
 
1. देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
।। जय माता दी ।

happy navratri 2019  share navratri greetings wishes sms mata photo images whatsapp status wallpaper

2. सुख, शान्ति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें। जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

happy navratri 2019  share navratri greetings wishes sms mata photo images whatsapp status wallpaper

3. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
जय माता दी।
हैप्पी नवरात्रि 2020

नवरात्रि मैसेज

4. माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ नवरात्रि 2020

नवरात्रि मैसेज

5. चांद की चांदनी,
बसंत की बहार
फूलों की खुशबू
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको
नवरात्रि का त्योहार
शुभ नवरात्रि 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें