Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Navratri 2020 best and Latest Shardiya Navratri wishes quotes images messages for Facebook and Whatsapp status

Happy Navratri 2020: अपनों से बोलें- 'हैप्पी नवरात्रि', माता की भक्ति से भरें भेजें ये शानदार इमेज, मैजेस, कोट्स और SMS

शारदीय नवरात्रि का त्योहार आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस त्योहार को देश के हर हिस्से में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 18 Oct 2020 12:14 AM
share Share

शारदीय नवरात्रि का त्योहार आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस त्योहार को देश के हर हिस्से में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है। आज नवरात्रि का पहला दिन है और नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्म चारिणी स्वरूप की अराधना की जाती है। इस पर्व पर लोग अपनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे शानदार SMS, इमेजेज और मैसेज जिन्हें आप भेजकर अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

1.सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

2. इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा सुख-समृद्धि,

खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा नवरात्रि की शुभकामनाएं।

 

3. मां का रूप है कितना मनभावन, तन,

मन और जीवन हो गया पावन,

मां के कदमों की आहट से गूंज उठा मेरा घर आंगन।

हैप्पी नवरात्रि 2020

 
 
 
4. जब दुःख बढ़ जाता हैं,

हल कहीं नहीं मिल पाता हैं,

तब वो मां के दरबार आता हैं,

चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता हैं।

हैप्पी नवरात्रि 2020

 
 

5. मां का सजा है कितना निराला दरबार,

मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,

पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,

इतनी दूर से आए है हम मां तेरे द्वार।

नवरात्रि की शुभकामनाएं 2020

6. मां का पर्व आता है हजारों खुशियां लाता है,

इस बार मां आपको वो सब दें,

जो आपका दिल चाहता है।

शुभ नवरात्रि 2020।

अगला लेखऐप पर पढ़ें