Happy Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर भेजें ये प्यारे SMS और इमेज, अपनों का दिन बनाएं यादगार
Happy Makar Sankranti 2023 SMS: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस खास की अपनों को लोग बधाई देते हैं। आप भी भेजें-
Makar Sankranti best wishes message: सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को रात 08 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, उदया तिथि में 15 तारीख को मकर संक्रांति मनाना उत्तम रहेगा। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति के देश भर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। मकर संक्रांति के दिन स्नान व दान का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति को नई फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक त्योहार भी माना जाता है। मकर संक्रांति के दिन लोग अपनों को इस खास दिन की बधाई भी देते हैं। आप भी अपनों को भेजें मकर संक्रांति की इन चुनिंदा मैसेज से बधाई-
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
तिलकुट की खुशबू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति
छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियां मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उड़ाई पतंग..
हैप्पी मकर संक्रांति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।