Happy Makar Sankranti 2019 Wishes: ये तस्वीरें और मैसेज भेजकर अपनों को करें विश
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) 15 जनवरी को मनाई जाएगी क्योंकि सूर्य धनु राशि छोड़कर मकर राशि में 14 जनवरी को देर रात में प्रवेश करेगा। त्योहार को खरमास की समाप्ति और शुभ कार्यों की शुरुआत...
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) 15 जनवरी को मनाई जाएगी क्योंकि सूर्य धनु राशि छोड़कर मकर राशि में 14 जनवरी को देर रात में प्रवेश करेगा। त्योहार को खरमास की समाप्ति और शुभ कार्यों की शुरुआत है। मकर संक्रांति के दिन से ही घरों में शादी-ब्याह, मुंडन और नामकरण जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। साथ ही इस दिन तिल और गुड़ से बने लड्डू और खिचड़ी हर घर में बनते हैं। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन ना सिर्फ तिल खाया जाता हैं बल्कि इन्हें पानी में डालकर स्नान भी किया जाता है। इन दिन आप अपने परिजनों, दोस्तों और अन्य करीबियों को इसकी बधाई व शुभकामनाएं मैसेजेस भी भेजते हैं। भेजें Happy makar sankranti की Best wishes
तन में मस्ती, मान में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग...
हैप्पी मकर संक्रांति 2019...
गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति 2019!
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना...
हैप्पी मकर संक्रांति 2019...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।