Shivratri Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है....
कल महाशिवरात्रि का त्योहार है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। कहते हैं कि भोले शंकर तो भाव के भूखे हैं।
आज महाशिवरात्रि का त्योहार है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। कहते हैं कि भोले शंकर तो भाव के भूखे हैं। वो अपने भक्तों के भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं। आप भी इस शिवरात्रि भोले शंकर को करें प्रसन्न और शेयर करें ऐसे ही शुभकामना संदेश:
1. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
2. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
साल 2023 का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन अप्रैल में, मेष से लेकर मीन राशि वाले होंगे प्रभावित, पढ़ें राशिफल
3. पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
4. जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
5. आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
6. शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।
महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!
7. महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन
में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।