Happy Krishna Janmashtami 2022 wishes: आज जन्माष्टमी शुभ, पारण 20 को, अभी से अपनों को दें दें जन्माष्टमी की बधाई
Happy Krishna Janmashtami 2022 wishes in hindi Janmashtami photos Quotes Shayari SMS:श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 18 और 19 अगस्त दोनों दिन मनाया रहा है। इसे देखते हुए जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं।
श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 18 और 19 अगस्त दोनों दिन मनाया रहा है। इसे देखते हुए जगह-जगह तैयारियां की जा रही हैं। ज्योतिर्विद पं. नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 19 अगस्त को अष्टमी तिथि का मान सम्पूर्ण दिन अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक रहेगा। कृतिका नक्षत्र भी सम्पूर्ण दिन और रात्रिशेष 4:58 बजे तक है। इस दिन ध्रुव योग पूरे दिन और अर्धरात्रि के बाद 1:06 बजे तक है। छत्र नामक औदायिक योग भी बन रहा है। व्रत रहने वाले 20 की सुबह पारण करेंगे, उससे पहले रोहिणी नक्षत्र भी मिल जा रही है। इसलिए इस वर्ष जन्माष्टमी अत्यंत शुभकारी है। आप इस मौके पर भेजें अपनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं:
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
Happy Sri Krishna Janmashtami
नंद घरे आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
आप को जन्माष्टमी कि खूब बधाईया
Happy Janmashtami
गोकुल में जो करें निवास, गोपियों संग रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Sri Krishna Janmashtami
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।