Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Karwa Chauth 2023 Wishes Husband and Wife: Romantic Shayari messages and SMS for karva chauth

Happy Karwa Chauth Wishes: आज करवा चौथ पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरियां व मैसेज, प्यार का रंग होगा और गहरा

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ का व्रत प्यार और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन सुहागिनें पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रदर्शन के साथ ही व्रत खोलती हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 04:54 PM
share Share
Follow Us on

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes, SMS and Quotes: करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार को है। इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत रखने के साथ ही भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश की विधिवत पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। रात को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद और पति को छलनी से देखने के बाद व्रत खोला जाता है। करवा चौथ व्रत की लोग एक-दूसरे को बधाई भी भेजते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ शानदार रोमांटिक मैसेज, शायरी व कोट्स जिन्हें इस साल भेजकर पति-पत्नी एक-दूसरे को करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं-

1 .जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्योहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! 
हैप्पी करवा चौथ!

2. आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यही एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियां,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!

3. आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतजार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समां जाओ सांसों में।
हैप्पी करवा चौथ 2023

4.सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है।
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है..।।
हैप्पी करवा चौथ 2023

5. करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है।
हैप्पी करवा चौथ 2023

6. चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
हैप्पी करवा चौथ 2023

7. मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की गहराई दिखाता है,
माथे पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखाता है।।
हैप्पी करवा चौथ 2023

अगला लेखऐप पर पढ़ें