Hindi Newsधर्म न्यूज़happy janmashtami 2022 wishes quotes and messages in hindi - Astrology in Hindi

Happy Janmashtami 2022 wishes & quotes: 'नटखट कान्हा आए द्वार..', जन्माष्टमी पर सबको भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Happy Janmashtami 2022 wishes & quotes in hindi: कृष्ण जन्माष्टमी की पूरे देश में धूम है। इस साल कृष्ण जन्मोत्सव 18 व 19 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। आप भी अपनों को इस खास दिन की भेजें बधाई

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 07:08 AM
share Share

Happy Krishna Janmashtami SMS, Greetings, Wishes: 18 व 19 अगस्त को देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी या कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जन्माष्टमी को रात के 12 बजे कान्हा जी को भोग लगाकर पूजा और आरती की जाती है। मान्यता है कि इस दिन बाल गोपाल की विधिवत करने से ममनोकामना पूरी होती है। आप भी इस कृष्ण जन्मोत्सव की इन खास मैसेज व तस्वीरों के जरिए अपनों को भेज सकते हैं बधाई-

Happy Janamastami 2022 Wishes & Messages-

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पथ दिखाया
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।
जन्माष्टमी की बधाई

नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार
गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे
शुभ जन्माष्टमी

माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार

अगला लेखऐप पर पढ़ें