Hindi Newsधर्म न्यूज़happy janmashtami 2022 whatsapp status - Astrology in Hindi

Happy Janmashtami 2022 Whatsapp status: कान्हा के जन्मदिन पर सबको भेजें ये खास मैसेज, कहें- हैप्पी जन्माष्टमी

Happy Janmashtami 2022 Whatsapp status: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार कान्हा भक्तों के लिए खास होता है। इस दिन लोग अपनों को बधाई देते हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 08:19 AM
share Share
Follow Us on

Happy Krishna Janmashtami  2022 Whatsapp Status: जन्माष्टमी की धूम हर ओर है। हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आधी रात 12 बजे कान्हा का जन्म हुआ था। ऐसे में जन्माष्टमी का पूजन रात 12 बजे करने की परपंरा है। कृष्ण जन्मोत्सव पर लोग कान्हा को उनका प्रिय भोग अर्पित करते हैं। इसके साथ ही अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आप भी कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को इन खास वाट्सऐप स्टेटस को भेजकर दे सकते हैं शुभकामना-

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए
Happy Janmashtami Wishes

माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें
हैप्पी जन्माष्टमी।।

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।

हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित
हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा जय श्री कृष्ण

अगला लेखऐप पर पढ़ें