Hindi Newsधर्म न्यूज़happy janmashtami 2020 share happy janmashtami wishes in hindi images whatsapp status

Happy janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर अपने-अपनों को दें शुभकामनाएं, शेयर करें ये मैसेज

इस बार देशभऱ में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है। इस साल जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बनेगा लेकिन 11 तारीख को उदयकालीन तिथि को सप्तमी होगी। सुबह 9:06 मिनट से ही...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Aug 2020 07:13 AM
share Share

इस बार देशभऱ में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है। इस साल जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बनेगा लेकिन 11 तारीख को उदयकालीन तिथि को सप्तमी होगी। सुबह 9:06 मिनट से ही अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। यह तिथि पूरे दिन और रात में व्रत के पारायण के समय भी उपस्थित रहेगी। भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोग घर में रहकर ही कान्हा का जन्मोत्सव मनाएंगे। इस साल देशभऱ में दही हांडी के कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस पावन मौके पर सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को इन मैसेज से दें जन्माष्टमी की बधाई:

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
 

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।

'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। 

कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥'

happy janmashtami
happy janmashtami 2020
 
 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें