Hindi Newsधर्म न्यूज़happy janmashtami 2020 send these happy janmashtami wishes images sms whatsapp status and janmashtami greetings to friends

Happy Janmashtami 2020 : दोस्तों को भेजें ये जन्माष्टमी शुभकामना संदेश, फोटो और SMS

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल 11 और 12 अगस्त को दो दिन मनाया जा रहा है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात 12:00 बजे रोहणी नक्षत्र में हुआ था।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 Aug 2020 12:37 PM
share Share

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल 11 और 12 अगस्त को दो दिन मनाया जा रहा है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रात 12:00 बजे रोहणी नक्षत्र में हुआ था। चूंकि उदया तिथि की अष्टमी 12 अगस्त को है ऐसे में गृहस्थ लोग 12 अगस्त 2020 (बुधवार) को ही जन्माष्टमी व्रत और जन्मोत्सव मनाएंगे। वहीं साधु-सन्याशी और शैव सम्प्रदाय के लोग 11 अगस्त को जन्माष्टमी मना सकते हैं। कोरोना  महामारी संकट को देखते हुए मथुरा में इस साल जन्मस्थान मंदिर में 10 अगस्त, सुबह 10 बजे से 13 अगस्त को शाम 5 बजे तक दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाकें बिहारी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में भक्तों का प्रवेश नहीं होगा।

अन्य सभी पर्वों की तरह जन्माष्टमी के मौके पर भी लो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश, जन्माष्टमी इमेज, हैप्पी जन्माष्टमी शायरी आदि भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। कोरोना संटक महामारी के दौरान एक-दूसरे के हाल जानने का भी यह जरिया हो सकता है। हम आपके लिए कुछ चुनिंदा जन्माष्टमी इमेज और संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को शेयर कर सकते हैं-

 
अष्टमी तिथि-
11 अगस्त 2020, मंगलवार -  अष्टमी तिथि प्रारम्भ - 09:06AM
12 अगस्त 2020, बुधवार - अष्टमी तिथि समाप्त - 11:16AM

जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त-
12 अगस्त 2020, बुधवार - रात 12:05 बजे से 12:47 बजे तक।


पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
-Happy Janmashtami

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

छीन लूं तुझे दुनिया से 
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
- Happy Janmashtami

अगला लेखऐप पर पढ़ें