Independence Day Wishes Shayari : 15 अगस्त के मौके पर अपनों को ये खूबसूरत शायरियां भेजकर करें विश, मैंने आँखों में जला रखा है...
Happy independence day 2022 wishes quotes sms messages : भारत को 15 अगस्त 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है।
Happy independence day 2022 : भारत को 15 अगस्त 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। हर साल भारत में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासी एक- दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। आप इन खूबसूरत शायरियों के जरिए भी अपनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 15 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन स्कूलों, कॅालेजों में भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से अधिकांश कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन होगा। आइए पढ़ते हैं देशभक्ति की शायरियां...
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का
थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार
ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।