Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Guru Purnima 2022: send guru purnima wishes sms message quotes and whatsapp status - Astrology in Hindi

Happy Guru Purnima 2022: गुरु होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान, आओ करें गुरु को प्रणाम, शेयर करें ये शुभकामना संदेश

शिष्य एक गीली मिट्टी की तरह होता है और गुरु उसे कुम्हार की तरह चाक पर रखकर आकार देता है। जीवन में गुरु का भगवान से भी ऊपर स्थान है। गुरु ही वह इंसान है जो शिष्य के जीवन में फैले अंधकार को ज्ञान के प्र

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 July 2022 09:45 AM
share Share

शिष्य एक गीली मिट्टी की तरह होता है और गुरु उसे कुम्हार की तरह चाक पर रखकर आकार देता है। जीवन में गुरु का भगवान से भी ऊपर स्थान है। गुरु ही वह इंसान है जो शिष्य के जीवन में फैले अंधकार को ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। गुरु पूर्णिमा पर सदियों से गुरु से आशीर्वाद लेने की परंपरा चली आ रही है।  इस दिन लोग अपने गुरुजनों के घर पहुंचकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हैं। कहा जाता है कि इसी दिन पुराणों के रचियता महर्षि वेदव्यास का अतवरण हुआ था, इसलिए से व्यासपूर्णिमा भी कहा जाता है। आप भी इस मौके पर अपने गुरु को करें प्रणाम, पढ़ें गुरु पूर्णिमा से जुड़े ये खास शुभकामना संदेश:

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
Happy Guru Purnima 2022

गुरु होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। 
Happy Guru Purnima 2022

करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए
गुरु के प्रति यही भाव रखने वालों ने बुलंदियों को छुआ 
Happy Guru Purnima 2022

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!



 

अगला लेखऐप पर पढ़ें