Happy Ganesh Chaturthi images: अपनों को इन Images व SMS से भेजें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi images: इस पावन दिन प्रथम पूजनीय देव भगवान गणेश की विधि- विधान से पूजा की जाती है। भगवान गणेश की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
Happy Ganesh Chaturthi images: आज 31 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर गणेश भक्त हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा को अपने घर लाते हैं और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी के शुभ दिन की लोग एक-दूसरे को बधाई भी भेजते हैं। आप भी अपनों को इन खास संदेशों से भेजें गणेश चतुर्थी की बधाई-
1.पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
2.भगवान श्री गणेश की कृपा,
आप पर बनी रहे हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में ना आए कोई गम।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
3.गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सरुर मिलता है,
जो भी जाता है "गणपति" के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4.जमीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना है
आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की शुभकामना!
5.अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई बधाई लेके साथ
अब आंखें खोलो देखो मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
6. नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनों के पास रहें।
हैप्पी गणेश जयंती 2022
7. रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
हैप्पी गणेश जयंती 2022
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।