Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Eid Ul Fitr 2023 Date In India: Send Eid Mubarak Messages Shayari Images Status to your loved ones

Happy Eid Ul Fitr 2023 Date In India: इन शायरियों के भेजें अपनों को ईद की मुबारकबाद

Eid Mubarak 2023 Wishes in hindi: रमजान के आखिरी रोजे के बाद ईद मनाई जाती है। इसे मीठी ईद या ईद-उल-फितर भी कहते हैं। दूसरी ईद को बकरीद कहते हैं। आप भी अपनों को मीठी ईद की भेजें मुबारकबाद-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीSat, 22 April 2023 05:13 AM
share Share
Follow Us on

Eid Mubarak Messages, Shayari and Images: ईद का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है। ईद का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर करता है। जिस रात में चांद दिखाई देता है उसके अगले दिन ईद मनाई जाती है। इस बार अगर 21 अप्रैल को चांद दिखाई दिया तो 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी और अगर 22 अप्रैल को चांद दिखाई दिया तो 23 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। ईद के पावन दिन लोग एक- दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद की आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं-

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
हर घड़ी हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। 
ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक

समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक 

इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद मुबारक

सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद, ईद मुबारक

अगला लेखऐप पर पढ़ें