Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Eid ul Fitr 2020 Wishes : eid mubarak eid best wishes quotes images greetings whatsapp facebook status messages quotes in hindi happy eid sms

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएं ईद, दोस्तों को ये मैसेज भेजकर दें मुबारकबाद

Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp Status: रमजान महीने में 30 दिन रोजा रखने के बाद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इस बार ईद का जश्न 25 मई...

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 May 2020 11:22 PM
share Share
Follow Us on

Eid Mubarak Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp Status: रमजान महीने में 30 दिन रोजा रखने के बाद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जाता है। इस बार ईद का जश्न 25 मई को मनाया जाएगा। हालांकि  इस साल कोरोना संकट को देखते हुए ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से ईद पर एक-दूसरे से गले ना मिलने की अपील की जा रही है।

भले ही सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से इस बार आप अपने अजीज लोगों से गले न मिल पाएं लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये ईद के खूबसूरत मैसेज आपको इसकी कमी खलने नहीं देंगे। तो देर किस बात कि इस ईद पर अपने प्रियजनों को दें ईद की मुबारकबाद इन खास ईद के मैसेज के साथ।  

happy eid ul fitr wishes quotes

-जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
happy eid ul fitr wishes quotes

-कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। 
Eid Mubarak

 

happy eid ul fitr wishes quotes

-समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक 

अगला लेखऐप पर पढ़ें