Happy Dussehra Wishes in hindi : आओ भगवान राम की जीत का जश्न मनाएं, शेयर करें ऐसे ही शुभकामना संदेश
Happy Dussehra Wishes in hindi Vijayadashami :इस दिन भगवान अपने एक तीर से रावण का वध करते हैं। आप भी इस मौके पर अपनों के साथ मनाएं दशहरा का पर्व और दें विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं-
Vijayadashami messages: नवरात्रि के दौरान देवी के नौ दिनों के उपवास के बाद आता है दशहरा या विजयादशमी का पर्व। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। बंगाल में इसे दुर्गा पूजा और दशहरा के दिन दुर्गा जी का विसर्जन किया जाता है, वहीं यूपी, एमपी, बिहार आदि राज्यों में इस दिन रावण, मेघनाद और कुम्भकरण के पुतलों को जलाया जाता है। दशहरे के दौरान रावण, मेघनाद और कुम्भकरण के बड़े-बड़े पुतले बनाए जाते हैं और खुले मैदान में रखे जाते हैं क्योंकि उनके 'दहन' या दहन को देखने के लिए लोग इकट्ठा होती है। इस दिन भगवान अपने एक तीर से रावण का वध करते हैं। आप भी इस मौके पर अपनों के साथ मनाएं दशहरा का पर्व और दें विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं-
रामो विग्रहवान् धर्मः साधुः सत्य पराक्रमः ।
राजा सर्वस्य लोकस्य देवानां इव वासवः ।।
हर हृदय से रावणीय विचार का सर्वनाश हो और जगतनियन्ता राघवेंद्र का हर हृदय में वास हो।
विजयादशमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।
आओ भगवान राम की जीत का जश्न मनाएं
हर आदमी के अंदर छुपे रावण को जलाएं
Happy Dussehra 2023
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
मुबारक हो आपको दशहरा।
Happy Dussehra 2023
हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना
Happy Dussehra 2023
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।