Happy Diwali 2019: दोस्तों को इन हैप्पी दिवाली SMS और फोटो से करें विश
पांच दिवसीय दीपावली पर्व के उत्सव का दूसरा दिन छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है। दिवाली का यह पांच दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज का पर्व आखिरी दिन होता है। आज छोटी दिवाली का...
पांच दिवसीय दीपावली पर्व के उत्सव का दूसरा दिन छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है। दिवाली का यह पांच दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज का पर्व आखिरी दिन होता है। आज छोटी दिवाली का उल्लास पूरे देश में देखने को मिल रहा है। छोटी दिवाली का पर्व मुख्यत: खुशी और उल्लास का होता है जिसमें कुछ पारंपरिक रीति रिवाज भी शामिल होते हैं। आज के दिन लोग शाम को अपने घरों में दिए जलाते हैं और आतिशबाजी का आनंद लेते हैं।
इस मौके पर लोग एक -दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश आदि भेजकर एक दूसरे को दिवाली विश कर रहे हैं। यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा दिवाली शुभकामना संदेश व तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं-
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali...
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
-Happy Diwali...
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!
-Happy Diwali...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।