Hindi Newsधर्म न्यूज़happy diwali sms messages wishes short diwali wishes in hindi deepavali shubhkamnaye

Happy Diwali SMS : हैप्पी दिवाली, इन Messages, Quotes के जरिए दें दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं

Diwali Wishes : इस पावन दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद लोग एक दूसरे को मिठाई बांटते हैं। साथ ही आज के दिन ही भगवान श्री राम के वापस अयोध्या पहुंचने की खुशी मनाते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 07:28 AM
share Share

Happy Diwali Wishes : दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस पावन दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद लोग एक दूसरे को मिठाई बांटते हैं। साथ ही आज के दिन ही भगवान श्री राम के वापस अयोध्या पहुंचने की खुशी मनाते हैं। दिवाली के पूरे दिन लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं। आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली के नए बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं-

स्नेह और प्यार,
खुशियों की बौछार,
बढ़े आपका कारोबार,
ऐसा हो आपका ये त्योहार,
दीपावली के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं...

कुमकुम लगे पैरों से मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
और आपके जीवन में यश और खुशियां लाएं...
हैप्पी दिवाली

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियां लाएं,
आप सदा यू हीं दीये की तरह झिलमिलाएं...
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...

लक्ष्मी जी आपके द्वार पर आई हैं,
दर पर तुम्हारे नयी खुशियां लाई हैं,
दिवाली आई है, दिवाली आई है...

जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,
वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।

दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर द्वार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार ।।

हर्षित त्योहार आपके जीवन को
खुशियों से भर दे।
इस दिवाली आपको अच्छे
स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद मिले।
दिवाली की शुभकामनाएं!

तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
दीवाली मुबारक

अगला लेखऐप पर पढ़ें