Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali 2023 Wishes : whatsapp messages for diwali sms shayari photo images diwali ki shubhkamnaye - Astrology in Hindi

Happy Diwali 2023 Wishes, Photo : ये बेस्ट मैसेज, शायरी और फोटो भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली की शुभकामनाएं : दिवाली पर हर कोई दीपोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है। लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं। आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली के नये बधाई संदेश भेज सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 09:02 AM
share Share
Follow Us on

Happy Diwali 2023 Wishes , Diwali ki shubhkamnaye : दिवाली की शुभकामनाएं : दिवाली पर हर कोई दीपोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है। यह दिवाली बेहद खास है क्योंकि इस बार ऐसे कई शुभ योग बन रहे हैं जो लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कामों की शुरुआत के लिए काफी शुभ रहेंगे। दीपावली पर आठ शुभ योग बन रहे हैं। इनमें पांच राजयोग और अन्य 3 शुभ योग रहेंगे। गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा नाम के पांच राजयोग बन रहे हैं। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। मां लक्ष्मी का विधिपूर्वक पूजन कर लोग एक दूसरे को मिठाई बांटते हैं। साथ ही आज के दिन ही भगवान श्री राम के वापस अयोध्या पहुंचने की खुशी मनाते हैं। 

दिवाली के पूरे दिन लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली के नये बधाई संदेश भेज सकते हैं

राहों में जान घर में चराग़ों से शान है 
दीपावली से आज ज़मीन आसमान है 
दिवाली मुबारक
- ओबैद आज़म आज़मी

तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार,
दिवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए यह पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया|
दिवाली मुबारक।

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

आंखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशों के दिए
ये दिवाली आए आपके घर में खुशियां लिए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..!
दिवाली की शुभकामनाएं

घर मे धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए !

सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद
और अपनों का प्यार मिले ऐसी
आपकी मंगल दिवाली हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
दिवाली की शुभकामनाएं 

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !

दीपावली का है ये पावन त्योहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार !

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्‍छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।

कुमकुम भरे क़दमों से,
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...

अगला लेखऐप पर पढ़ें