Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali 2020 Shayari Quotes and SMS Images Wallpaper Status for Facebook and Whatsapp Deepawali Wishes

Happy Diwali 2020: दिवाली पर अपनों को ये शानदार शायरी भेजकर करें विश, कहें- दीपावली हो आपकी खुशियों वाली...!

आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली के दिन हर गली हर घर रोशनी में डूबा रहता है। लोग शाम को घरों को दीपक से सजाते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट्स के...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 14 Nov 2020 06:03 AM
share Share
Follow Us on

आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली के दिन हर गली हर घर रोशनी में डूबा रहता है। लोग शाम को घरों को दीपक से सजाते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट्स के अलावा दिवाली की बधाई भी देते हैं। अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजना चाहते हैं दिवाली की बधाई, तो इन शानदार शायरी से करें विश-

Happy Diwali 2020 Shayari, Wishes, Messages, SMS, Status, Quotes and Images in Hindi

1. दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियां लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करें स्वीकार।

2. दीपावली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।

3. सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई

4. फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

5. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।​​​​​​​
हैप्पी दिवाली 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें