Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Chaitra Navratri 2024 Wishes in Hindi : Chaitra navratri today latest wishes quotes HD images and shayari

Happy Chaitra Navratri 2024:चैत्र नवरात्रि पर फैमिली और फ्रेंड्स को इन शुभ संदेशों के जरिए बोलें-'हैप्पी नवरात्रि 2024'

Happy Chaitra Navrati 2024 Wishes,Photos:आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चैत्र नवरात्रि की लेटेस्ट विशेज के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 April 2024 08:18 AM
share Share

Chaitra Navratri 2024 wishes and Quotes In Hindi :हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के पूजा-उपासना का बड़ा महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 दिव्य स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व देशभर में खुशियां और उत्साह लाता है। इन नौ दिनों में माता के भक्त उन्हें प्रसन्न करने का एक भी अवसर नहीं छोड़ते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूरी नवरात्रि उपवास रखते हैं। पंचांग के अनुसार, आज यानी 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा। इस शुभ अवसर पर आप भी दोस्तों और रिश्तेदारों को खूबसूरत और भक्तिमय संदेशों के साथ चैत्र नवरात्रि की बधाई भेज सकते हैं। यहां पढ़ें चैत्र नवरात्रि की लेटेस्ट विशेज और कोट्स...

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
चैत्र नवरात्रि की मंगलकामनाएं

सारी दुनिया है जिनकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल!
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माता का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2024

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि!

लाल रंग से सजा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको चैत्र नवरात्रि का त्यौहार!

 मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई।

हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।

हर्षोल्लास का उत्सव है, नवरात्रि,
चेतना का स्वरूप है, नवरात्रि,
भक्तों का आनंद है नवरात्रि,
सभी भक्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं,
मां आपको सभी सुख और शांति प्रदान करें।

 देवी लक्ष्मी सदैव आपके साथ रहें,
देवी सरस्वती का आपके सिर पर हाथ रहें,
श्री गणेश आपके घर में रहें,
और माँ दुर्गा हमेशा आप पर कृपा बनाये रखें,
आप सभी को शुभ नवरात्रि।

अगला लेखऐप पर पढ़ें