Happy Bhai Dooj wishes , Messages : ये खास फोटो और मैसेज भेजकर दें भाईदूज की शुभकामनाएं
Happy Bhai Dooj 2023 wishes , Photo , Messages : बहनें भाई दूज की पूजा और कथा करके भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहनों को रक्षा के वादे के साथ तोहफा भी देते हैं।
Happy Bhai Dooj 2023 wishes , Messages : कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj Date) मनाया जाता है। पांच दिन के दीपावली महापर्व का आखिरी त्योहार भाई दूज है। इस त्योहार पर भाई अपनी बहन से तिलक लगवाते हैं। इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। बहनें भाई दूज की पूजा और कथा करके भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वादा करते हुए उन्हें तोहफा देते हैं। भाई दूज को मनाने के पीछे धार्मिक मान्यता है कि यमराज ने भी इसी तिथि को अपनी बहन यमुना से नोत लिया था। भाइयों द्वारा बहनों को नोत लेने के बाद यथासंभव उपहार दिया जाता है और बहनों के हाथों से भोजन ग्रहण किया जाता है।
इस दिन भाई बहन एक दूसरे को विश करते हैं। यहां हम लाएं है आपके लिए भाई दूज के ऐसे ही मैसेज। भैया दूज पर बहनें अपने भाई को और भाई अपनी बहनों को शेयर करें ये मैसेज-
चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
हैप्पी भाई-दूज
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनाएं 2023
भाईदूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओं!!
हैप्पी भाई दूज
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
यह त्योहार है बहुत खास
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास
भैया दूज की शुभकामनाएं
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई-दूज...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।