Hindi Newsधर्म न्यूज़hanuman ji ke upay new year tips puja vidhi dhan labh ke liye kya karein

नए साल में रोजाना करें ये काम, हो जाएंगे मालामाल, बरसेगी हनुमंत कृपा

नए साल की शुरुआत होने ही वाली है। हर व्यक्ति चाहता है कि नया साल खुशियों से भरा हो। जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा- अर्चना करनी चाहिए।  हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 09:30 AM
share Share

नए साल की शुरुआत होने ही वाली है। हर व्यक्ति चाहता है कि नया साल खुशियों से भरा हो। जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा- अर्चना करनी चाहिए।  हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति को सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है और जीवन सुखमय हो जाता है। हनुमान जी व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए

हनुमान चालीसा का पाठ

  • हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा के पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। 

सुंदरकांड पाठ

  • हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी है उन्हें नित्य सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। सुंदरकांड का पाठ करने से सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

31 दिसंबर से शुरू होंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन, वक्री बुध देंगे शुभ फल, नए साल की शुरुआत रहेगी शानदार

राम नाम का सुमिरन

  • हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है भगवान श्री राम के नाम का सुमिरन। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति नित्य राम नाम का सुमिरन करता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। आप श्री राम जय राम जय जय राम या सिया राम जय राम जय जय राम का सुमिरन कर सकते हैं। राम नाम का सुमिरन करने में भी कोई विशेष नियम नहीं होता है। आप कभी भी कहीं भी राम नाम का सुमिरन कर सकते हैं।

भोग लगाएं

  • हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जन्मोत्स के दिन अपनी श्रद्धा अनुसार भोग जरूर लगाएं। भगवान के भोग में सात्विकता का विशेष ध्यान रखें। भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें