Hindi Newsधर्म न्यूज़hanuman ji ke chalisa ke fayde - Astrology in Hindi

हनुमान चालीसा का रोज करें पाठ, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

बजरंगबली को प्रसन्न करने और उनका चिंतन करने के लिए कई लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ सही तरीके से करने पर जीवन की कई मुसीबतों को दूर करने में मदद मिलती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 02:38 PM
share Share

देवों के देव महादेव के अवतार हैं हनुमान जी। ऐसा कहा जाता है की इस धरती पर सिर्फ हनुमान जी ही विराजमान हैं। बजरंगबली को प्रसन्न करने और उनका चिंतन करने के लिए कई लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, जिसे तुलसीदास द्वारा लिखा गया है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन की कई मुसीबतों को दूर करने में मदद मिलती है। इससे परिवार में सुख शांति भी बनी रहती है।

कब और कैसे करें?
हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार या शनिवार के दिन करना बेहद ही शुभ माना जाता है। वहीं, इस चालीसा का रोज पाठ करने से हनुमान जी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। हनुमान चालीसा को सुबह या शाम के समय लाल रंग के आसान पर बैठकर पढ़ सकते हैं। हनुमान चालीसा को सात बार पढ़ने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

डर और नकारात्मकता भगाएं
हनुमान चालीसा में दोहा है की 'भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जब नाम सुनावै'। डर और भय से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। वहीं, इस चालीसा का रोजाना पाठ करने से घर की नकारात्मक उर्जा भी खत्म होने लगती है।

सुख-समृद्धि पाएं
हनुमान चालीसा का सात बार रोजाना पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। इससे आर्थिक स्थितियों को मजबूत करने और मनोकामनाओं को पूर्ण करने में भी मदद मिलती है। वहीं, हनुमान चालीसा के पाठ से कारोबार में उन्नति करने के भी योग बनते हैं।

बुद्धिमता बढ़ाएं
नौकरी पेशा लोगों और छात्रों को नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने पर याद करने की क्षमता में सुधार होता है। इसलिए बुद्धिमान और गुणवान बनने के लिए हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें