Hindi Newsधर्म न्यूज़Hanuman ji blessings remain on people of these 4 zodiac signs they stay away from every trouble - Astrology in Hindi

इन 4 राशिवाले लोगों पर रहती है हनुमान जी की कृपा, हर संकट से रहते हैं दूर

हनुमान चालीसा की चौपाई है

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 05:18 AM
share Share
Follow Us on

हनुमान चालीसा की चौपाई है "और देवता चित्त न धरई। हनुमत सेई सर्व सुख करई।।" अर्थात जब किसी भी देवता की कृपा पाना मुश्किल हो जाए या किसी भी देवता की पूजा से आपका संकट दूर न हो तो हनुमान जी भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं, भक्तों को सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं। माना जाता है कि सिर्फ श्री राम भक्त हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जो कलयुग में भी जीवित हैं और पृथ्वी पर सदेह विराजमान हैं। माता सीता ने हनुमान जी को अजर- अमर रहने का वरदान दिया था। इतना ही नहीं गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी हनुमान चालीसा में लिखा है, "चारो युग परताप तुम्हारा। है परिसिद्ध जगत उजियारा।।" अर्थात हनुमान जी की कृपा और प्रभाव चारो युगों में रहता है। सभी युगों में श्रीहनुमान जी भक्तों के संकट हरते हैं। खासतौर से भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए हनुमान जी बहुत ही सिद्ध देवता माने जाते हैं। मान्यता है हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इन 12 राशियों में से कुछ राशि वालों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। इन राशि वालों की रक्षा स्वंय बजरंगबली करते हैं। आइए जानते हैं किन 4 राशिवालों पर रहते हैं श्री राम भक्त हनुमानजी की कृपा बरसती है-

1- मेष राशि: 
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मेष राशि के जातकों पर हनुमान  जी की विशेष कृपा रहती है। मेष राशि के जातकों की इच्छाशक्ति बहुत मजबूत होती है। मेष राशि वालों को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए रोजाना भगवान श्री राम के नाम का सुमिरन करना चाहिए। हनुमान जी की कृपा से मेष राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है।

2- कुंभ राशि:
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की कृपा से कुंभ राशि के जातकों को कार्यों में सपलता जल्दी प्राप्त हो जाती है। कुंभ राशि पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। कुंभ राशि के जातकों को धन की कमी भी नहीं होती है। कुंभ राशि वालों के संकट बजरंगबली में पल में दूर कर देते हैं।

3- सिंह राशि:
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की कृपा से सिंह राशि वाले जातकों से संकट दूर रहते हैं। इस राशि के लोगों का आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है। हनुमान जी की कृपा से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलती है। सिंह राशि के जातकों को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए रोजाना बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। हर विपदा को हर लेगा शुक्रवार का ये छोटा सा उपाय, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बरसात

4- वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि के जातकों पर हनुमान जी अपनी कृपा की बरसात करते हैं। इस राशि के लोगों के कार्यों में कोई बाधा नहीं आती है। हनुमान जी की कृपा से नौकरी में तरक्की मिलती है। 
वृश्चिक राशि वाले हनुमान जी की कृपा से बेहद भाग्यशाली होते हैं।

Disclaimer : (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें