Hindi Newsधर्म न्यूज़hanuman janmotsav ki hardik shubhkamnaye poster images messages sms wallpaper

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई: 'राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं...!', इन SMS, फोटोज से भेजें शुभकामनाएं

Hanuman janmotsav 2024 : हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को है। इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा का विधान है। इस दिन हनुमान जी को विशेष भोग लगाया जाता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 23 April 2024 05:48 AM
share Share
Follow Us on

Hanuman Janmotsav Ki Hardik Shubhkamnaye : हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को है। इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान राम की भी पूजा का विधान है। इस दिन हनुमान जी को विशेष भोग लगाया जाता है। लोग सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन करते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा आराधना करने से भक्त को हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। मान्यता है कि बजरंगबली आरोग्यता का आशीर्वाद भी अपने भक्तों को देते हैं। इस दिन लोग हनुमान जी की विशेष पूजा करने के साथ ही इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास संदेशों से अपनों को भेज सकते हैं हनुमान जन्मोत्सव की बधाई-

 हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव 2024

'ॐ हं हनुमते नम:।'
 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।'
 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
Happy Hanuman janmotsav 2024

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

 

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें