Hindi Newsधर्म न्यूज़Guru vakri 2022: today jupiter retrogade zodiac signs luck will work read future predictions rashifal horoscope - Astrology in Hindi

Guru vakri 2022: अब गुरु हो गए हैं वक्री, इन राशियों को गुरु कृपा से मिलेगा भाग्य का साथ

गुरु आज 29 जुलाई से वक्री हो रहे हैं। अब गुरु मीन राशि में रहकर ही वक्री रहेंगे। गुरु का वक्री होना बड़ा ज्योतिषिय परिवर्तन है। गुरु के विपरीत चाल चलने से कई राशियों की किस्मत थुलने वाली है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 July 2022 12:48 PM
share Share
Follow Us on

गुरु आज 29 जुलाई से वक्री हो रहे हैं। अब गुरु मीन राशि में रहकर ही वक्री रहेंगे। गुरु का वक्री होना बड़ा ज्योतिषिय परिवर्तन है। गुरु के विपरीत चाल चलने से कई राशियों की किस्मत खुलने वाली है। गुरु किसी भी जातक की जिंदगी में शिक्षा, शादी, धन, समृद्धि के कारक मानें जाते हैं। बृहस्पति ग्रह 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु, विशाखा, और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी होते हैं। अगर गुरु आपकी कुंडली में अच्छी स्थिति में बैठे हैं तो आपको पढ़ाई से लेकर नौकरी, पैसा शादी आदि में कोई कमी नहीं होगी। इसलिए कुंडली में गुरु की स्थिति खास तौर पर देखी जाती है। मीन में वक्री होने से सभी राशियों की लाइफ में काफी कुछ बदलेगा। आइए जानें क्या बदलाव लेकर आएंगे गुरु इन राशियों के जीवन में 

मेष राशि
विदेश यात्रा संभव
घर और वाहन की खरीददारी

वृषभ राशि
 वक्री शनि धन योग लाया है
आय के अलग-अलग साधन बनाएंगे

 कर्क राशि
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा
नई नौकरी के ऑफर
परिवार का सहयोग

सिंह राशि 
धन किसी और जरिए से भी आएगा
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
वैवाहिक जीवन में सतर्क रहें

कन्या राशि 
पार्टनरशिप इस समय फायदेमंद
घर में मंगल कार्य
सुखी वैवाहिक जीवन

धनु राशि 
मकान लेने का विचार बना रहे थे, तो उत्तम समय है
वाहन भी खरीद सकते हैं
विवाह की संभावनाएं 

मीन राशि
धार्मिक कार्यों में धन खर्च करेंगे
आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और धन को सही जगह निवेश करेंगे।
 व्यापार में मुसीबतें आएंगी, लेकिन आप फायदा उठाएंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें