Hindi Newsधर्म न्यूज़Guru Purnima 2022 importance significance of guru in life - Astrology in Hindi

गुरु पूर्णिमा विशेष : सच्चे शिष्य को गुरु मिल ही जाते हैं

अगर आप गुरु की ओर एक कदम बढ़ाते हैं, तो गुरु आपकी ओर सौ कदम बढ़ाते हैं। लेकिन वह पहला कदम आपको यानी शिष्य को ही उठाना पड़ता है। अपने गुरु के जितने निकट आप जाते जाएंगे, उतने ही आप खिलते चले जाएंगे।

Yogesh Joshi श्री श्री रविशंकर, नई दिल्लीTue, 12 July 2022 01:19 PM
share Share
Follow Us on

एक बार की बात है, एक संत के पास एक चोर आया, जो उनकी शरणागत होना तो चाहता था, लेकिन यह भी चाहता था कि अपनी चोरी नहीं छोड़े। तो, उन संत ने उसे इजाजत दी कि, ‘तुम चोरी तो कर सकते हो, लेकिन अगली बार जब तुम चोरी करो तो पूर्ण सजगता के साथ चोरी करना।’ तो, उस चोर ने सोचा कि यह तो बहुत आसान है, क्योंकि चोरी तो मेरी आदत है। सजगता के साथ चोरी करना कौन-सी बड़ी बात है। लेकिन, हुआ यूं कि अगली बार जब वह अपनी अगली चोरी के लिए तैयार हुआ, तो उसे संत की बात याद आ गई और वह अपने कृत्य के प्रति सजग हो गया और चोरी नहीं कर सका।

उस चोर ने सोचा कि समय के साथ संत के आशीर्वाद में कमी आ जाएगी। लेकिन समय बीतने के बाद भी जब वह चोरी के लिए सोचता या किसी घर में चोरी के लिए घुसता, उसे संत की वाणी याद आ जाती और वह फिर चोरी नहीं कर पाता था। सजगता में बड़ी शक्ति है। यह आप में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है। सभी गलतियां असजगता में होती हैं, लेकिन सजगता में कोई नाराज भी नहीं हो सकता, न गलती कर सकता है और न ही कोई शिकायत। ऐसा तभी होता है, जब आपका मन दुनियावी बातों और उलझनों से हटकर, अपनी अंतरात्मा से जुड़ गया हो।

जब हमें किसी चीज का ज्ञान होता है, तब चीजों को संभालना आसान हो जाता है। जब हम जिंदगी के बारे में थोड़ा बहुत समझ लेते हैं या जान लेते हैं, तो चीजों को संभालना आसान हो जाता है। जब एक शिष्य के जीवन में गुरु का आगमन होता है, तब उसकी परम सत्य के बारे में भी सजगता बढ़ जाती है। गुरु आपको अच्छे से मथते हैं, ताकि आपका सर्वांगीण विकास हो सके और आप दिव्यता के साथ एक हो सकें। गुरु तपती धूप में या भयंकर तूफान में घिरे होने पर उस कुटिया की तरह हैं, जिसके भीतर जाकर आपको सुकून अवश्य प्राप्त होगा।

गुरु ज्ञान का खजाना लिए हुए कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि स्वयं प्रकाश की तरह हैं। साधक के लिए गुरु जीवन शक्ति के समान हैं। जैसे एक बीज पहले एक कली और फिर फूल बनता है, ठीक वैसे ही गुरु भी हमें बड़ी सुंदरता के साथ अज्ञान से ज्ञान की ओर बढ़ाते हैं। गुरु का जीवन में होना हम में सुरक्षा के भाव को जगाता है। गुरु एक तत्त्व हैं, हमें गुरु को शारीरिक स्तर पर ही महसूस नहीं करना चाहिए।

संत कनकदास के बारे में एक बहुत ही सुंदर कहानी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपने जीवन में गुरु की उपस्थिति को कैसे महसूस किया जाना चाहिए। एक बार कनकदास के गुरु ने उनको और अन्य भक्तों को एकादशी के उपवास को तोड़ने के लिए एक केला दिया, इस शर्त पर कि इसे केवल तभी खाया जाए, जब कोई नहीं देख रहा हो। अगले दिन शिष्यों ने अपने केला खाने के तरीकों का वर्णन किया। लेकिन कनकदास केला लेकर वापस गुरु के पास आ गए। जब उनसे पूछा गया तो कनकदास ने कहा कि जब भी उन्होंने केला खाने की कोशिश की, तो हर वक्त, हर घड़ी और हर जगह उन्हें उनके गुरु की उपस्थिति महसूस हुई और वो इस केले को नहीं खा सके। इस अनुभव को हम सान्निध्य कहते हैं। इस अवस्था में सारे दुख, सारी शिकायतें दूर हो जाती हैं और हम पूरी सजगता के साथ अपने कार्य में लग जाते हैं, इस विश्वास के साथ कि कोई शक्ति है, जो हर क्षण, हर घड़ी हमारा ध्यान रख रही है।

फिर प्रश्न उठता है कि कैसे हम उस परम शक्ति के साथ जुड़ाव महसूस करें? हम कैसे उन गुरु को ढूंढ़ें, जो हम में उस प्रकाश की अनुभूति करा सकें? इस प्रश्न का उत्तर देना बेहद कठिन है। आपको अपनी अंत: प्रज्ञा के माध्यम से ही इसका अनुभव करना होगा।

एक बार, राज भवन में एक बहुत ही जानकार और सम्मानित शिक्षक आए। वह एक महान वक्ता भी थे और राजा समेत सभी ने उनका सम्मान किया। लेकिन वह कुछ खालीपन महसूस कर रहे थे। वह एक गुरु को समर्पण करने के लिए उत्सुक थे। जब वह अपने गुरु को खोजने के लिए निकल रहे थे, तो राजा ने उन्हें अपनी पालकी भेंट की। जब वह अपने गंतव्य पर पहुंचे, तो पता चला कि पालकी उठाने वालों में से एक उनके गुरु थे, जिन्हें वह ढूंढ़ रहे थे। गुरु को पाने की उनकी तड़प इतनी थी कि वह स्वयं गुरु को उनके पास खींच कर ले आई।

अगर गुरु को पाने की तड़प आपके मन में उठ गई है, तो गुरु अवश्य आपके जीवन में आ जाएंगे। फिर आप में ज्ञान, प्रेम और नयापन बढ़ता जाएगा। इस गहराई का कोई तल नहीं है। यही गुरु पूर्णिमा का महत्त्व है, अपने गुरु के प्रति कभी न अंत होने वाला और बिना किसी शर्त का सम्बंध रखना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें