Hindi Newsधर्म न्यूज़Golden Baba allias sudhir makkar wearing 15kg gold going for kanwar yatra 2019

कांवड़ यात्रा 2019: गोल्डन बाबा 15 किलो सोना पहनकर निकले

श्री पंचदशानाम जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन पुरी बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ 15 किलो सोने के जेवरात पहनकर शनिवार को मेरठ से निकले। गाड़ी की छत पर बैठे गोल्डन बाबा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सेल्फी...

वरिष्ठ संवाददाता मेरठSun, 28 July 2019 08:55 AM
share Share

श्री पंचदशानाम जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन पुरी बाबा उर्फ सुधीर मक्कड़ 15 किलो सोने के जेवरात पहनकर शनिवार को मेरठ से निकले। गाड़ी की छत पर बैठे गोल्डन बाबा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सेल्फी लेने लग गए। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मेरठ की सीमा से निकाला गया।

गोल्डन बाबा पिछले 25 साल से अनूठी तरह की कांवड़ हरिद्वार से ला रहे हैं। वह मेरठ की सीमा में शुक्रवार को ही प्रवेश कर चुके थे। बीमारी के चलते पल्लवपुरम के फार्म हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। इसके बाद सुबह ही गंतव्य के लिए निकल गए। जीरो माइल पर सदर थाना प्रभारी विजय गुप्ता और उनकी टीम ने गोल्डन बाबा को सुरक्षा घेरे में ले लिया। देहली गेट थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठान पर गोल्डन बाबा कुछ देर के लिए रुके। हाईवे पर उन्हें देहली गेट, टीपीनगर, ब्रह्मपुरी और परतापुर पुलिस ने एस्कॉर्ट मुहैया कराई। मोहिउद्दीनपुर स्थित मेरठ-गाजियाबाद के बॉर्डर पर गोल्डन बाबा को सकुशल विदा किया गया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें