हर बुधवार करें गणेश जी की आरती, बप्पा हर लेंगे कष्ट

बुधवार के दिन गणेश जी की सच्चे दिल से उपासना करने पर जीवन के सभी कष्टों से राहत मिल जाती है। इसलिए प्रभु श्री गणेश की असीम कृपा पाने और जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए बुधवार को गणेश जी की आरती करें।

Shrishti Chaubey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 01:36 AM
share Share
Follow Us on

Ganesha Aarti: हिन्दू मान्यताओं में आरती करना महत्वपूर्ण माना जाता है। पूरी श्रद्धा और लग्न के साथ प्रभु की आरती करने पर मन खुश हो जाता है और घर में सुख-संपदा भी बनी रहती है। किसी भी मंगल कार्य को करने से पहले गणेश जी को याद करने की मान्यता है। बुधवार का दिन प्रभु गणपति जी का दिन माना जाता है। बुधवार के दिन गणेश जी की सच्चे दिल से उपासना करने पर जीवन के सभी कष्टों से राहत मिल जाती है। इसलिए प्रभु श्री गणेश की असीम कृपा पाने और जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए हर बुधवार के दिन गणेश जी की आरती करनी चाहिए। 


गणेश जी की आरती 
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

अगला लेखऐप पर पढ़ें