Ganesh Chaturthi Shubh muhurat time: आज कन्या राशि के लिए बहुत अच्छा समय, इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति स्थापना
Ganesh Chaturthi Shubh muhurat time Today: गणेश चतुर्थी की तिथि का आरंभ 30 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट से चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त, बुधवार को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक होगा।
वैदिक मंत्रोच्चार एवं भजन कीर्तन के साथ आज से गणपति की घरों में स्थापना होगी। 10 दिनों तक गणपति बप्पा की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ विशेष आरती की जाती है। इन 10 दिनों में बप्पा को मोदक समेत कई मिष्ठानों के भोग लगाए जाते हैं। इस दिन बुध, चंद्र, सूर्य, गुरु और शनि अपनी-अपनी राशि में विराजमान है। इस प्रकार ग्रहों की स्थिति उत्तम है।
दऱअसल कन्या राशि के स्वामी बुध हैं, बुध के लिए गणपति की पूजा बहुत शुभ मानी गई है। इसलिए कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास है। बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। आज बुध ग्रह कन्या में रहेगा। बुध कन्या राशि में उच्च का रहता। इस कन्या राशि के लोगों को आज के दिन विधि विधान से गणपति की स्थानपना करनी चाहिए। गणपति की स्थापना के लिए सुबह 11 बजे से 1.38 तक का समय बहुत शुभ है, इसके अलावा आप और भी शुभ मुहूर्त देक सकते हैं। इसके लिए गणपति पूजा में मंत्रों का उच्चारण भी बहुत जरूरी है।
1.वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
गणेश चतुर्थी की तिथि का आरंभ 30 अगस्त, मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट से चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त, बुधवार को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।