EID 2023 : देशभर में आज मनेगी ईद, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें मुबारकबाद
मुकद्दस रमजान का महीना पूरा होने में चंद दिन बचे हैं। गुरुवार को 28 रोजा पूरा हो गया। शुक्रवार को 29वां रोजा रखा जाएगा। अगर शुक्रवार को ईद के चांद का दीदार होता है तो शनिवार को ईद मनाई जाएगी।
ईद-उल-फितर या ईद अल-फितर इस्लाम के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। इसे रमजान के महीने भर के उपवास (रोजा) के समाप्त होने के बाद मनाया जाता है। इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में नौवां महीना रमजान है, और दसवां शव्वाल है - जिसका अर्थ है 'उपवास तोड़ने का त्योहार। शव्वाल महीने का पहला दिन मुसलमानों द्वारा ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है। ईद-उल-फितर के साथ शव्वाल के महीने का स्वागत करने के लिए मुसलमान रमजान के आखिरी दिन अर्धचंद्र को देखते हैं। शव्वाल के दसवें इस्लामी महीने की शुरुआत का निर्धारण करने के लिए चंद्रमा को देखने की परंपरा वर्धमान या नए चंद्रमा को देखने की प्रथा है। मुसलमान चांद को नंगी आंखों से या टेलिस्कोप से देखते हैं। भारत शनिवार को ईद-उल-फितर मनाएगा।
इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें मुबारकबाद
धीरे से ये हवा, कुछ कह जाए आपको!!
दिल से जो चाहते हो, मांग लो खुदा से!!
हम दुआ करते हैं, मिल जाए वो आपको!!!
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमाएं दिल की दुआ है,
मीठी ईद मुबारक का फरमान भेजा है।
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
अल्लाह आपको खुशियां और अता करें,
दुआ हमारी है आपके साथ, ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता,
मैं आपको "ईद मुबारक" कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता।
ईद मुबारक हो
तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको ईद का त्यौहार।
ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।