Hindi Newsधर्म न्यूज़Eid Mubarak shayri 2020 : share these eid ul fitr Wishes Messages Quotes Eid pic Facebook Whatsapp Status to your friends

Eid Mubarak 2020 : अपने दोस्तों को शेयर करें ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद शायरी

Eid 2020 Mubarak : इस्लाम का पवित्र महीना रमजान के आखिरी दिन ईद यानी ईद उल फित्र के रूप में मनाया जाता है। यह मुस्लिमों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार मना जाता है। इस बार भारत समेत दुनिया के तमाम...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 25 May 2020 07:13 AM
share Share
Follow Us on

Eid 2020 Mubarak : इस्लाम का पवित्र महीना रमजान के आखिरी दिन ईद यानी ईद उल फित्र के रूप में मनाया जाता है। यह मुस्लिमों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार मना जाता है। इस बार भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में ईद 25 मई 2020, दिन सोमवार को मनाई जा रही है। मोहब्बद और भाई चारे की मिसाल रहे इस त्योकार की रौनक इस बार फीकी नजर आ रही हैं। क्योंकि कोरोनावायरस नाम के ऐसे शैतान ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों की जान को मुश्किल में डाल रखा है। हालात ऐसे हैं कि न तो लोग एक-दूसरे से गले मिल सकते हैं और न ही किसी से हाथ मिला सकते हैं। बस दूर से ही ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं। देश प्रमुख मस्जिदों के इमाम लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और घर में नमाज पढ़ने में गुजारिश कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया ईद विश करने और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सबसे बड़ा सहारा बनकर उभरा है। लॉकडाउन के कारण यदि आप अपनों के पास नहीं जा पाए तो आप सोशल मीडिया के जरिए आप अपनो को ईद की मुबारक भेज सकते हैं। तो देर किस बात कि इस ईद पर अपने प्रियजनों को दें ईद की मुबारकबाद इन खास ईद के मैसेज के साथ।

 

ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा 
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
ईद 2020 मुबारक!

happy eid ul fitr wishes quotes

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखे वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

 

happy eid ul fitr wishes quotes

 

-कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। 
Eid Mubarak

happy eid ul fitr wishes quotes

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें