Eid Mubarak 2023 Wishes: अपनों को इन बेस्ट SMS व Images भेजें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
Eid Mubarak 2023 Wishes: रमजान के आखिरी रोजे के बाद ईद मनाई जाती है। इसे मीठी ईद या ईद-उल-फितर भी कहते हैं। दूसरी ईद को बकरीद कहते हैं। आप भी अपनों को मीठी ईद की भेजें मुबारकबाद-
Eid Ul-Fitr 2023 best messages, Eid Wishes, Images and Quotes: अगर आज चांद दिखा तो भारत में ईद का त्योहार 22 अप्रैल 2023, को मनाया जाएगा, वरना ईद रविवार को मनाई जाएगी। ईद का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ईद के मौके पर लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और इस खास दिन की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे के घर मिलने पहुंचते हैं और पकवान बनाते हैं। ईद के मौके पर आप भी अपनों को इन खूबसूरत तस्वीरों और मैसेज से दें बधाई-
ईद का चांद तुम ने देख लिया
चांद की ईद हो गई होगी
ईद मुबारक
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे.
ईद मुबारक
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमां का चांद है तू मेरा चांद है
ईद मुबारक
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो।
ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'
सदा हंसते रहो, जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।