Hindi Newsधर्म न्यूज़eid mubarak-2020 wishes shayari images quotes messages photos greetings whatsapp status

Eid mubarak 2020: अपनों से हैं दूर तो इन मैसेज से करें ईद मुबारक

30 वां रोज़ा पूरा होते ही लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं। शाम से ही लोग ईद मुबारक और ईद के मुबारकबाद मैसेज और एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजना शुरू कर देते हैं। इस बार भी लोग...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 May 2020 08:21 AM
share Share
Follow Us on

30 वां रोज़ा पूरा होते ही लोग ईद की तैयारियों में जुट जाते हैं। शाम से ही लोग ईद मुबारक और ईद के मुबारकबाद मैसेज और एसएमएस लोगों ने अपने मोबाइल से अज़ीज़ों को भेजना शुरू कर देते हैं। इस बार भी लोग जमकर ई-मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक से एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। ईद की खुशियों में सबसे ज्यादा बच्चे और युवा डूबे दिखाई दिए। हालांकि लोगों कोरोना महामारी से ईद की खुशियों में खलल पड़ने का भी मलाला रहा। ऐसे में एक-दूसरे से न मिल पाने के मलाल को लोगों ने मुबारकबाद के पैगाम आदान-प्रदान करके दूर किया। आप भी इस मौके पर अपने-अपनों को ईद की मुबारक बाद देना चाहते हैं तो यहां से शेयर करें ईद के मैसेज और एसएमएस: 

इस ईद दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
ईद मुबारक़

सभी गम भुलाओं गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद

ईद मुबारक़

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
हर घड़ी हो ख़ुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार

ईद मुबारक़

अगला लेखऐप पर पढ़ें