Hindi Newsधर्म न्यूज़Durga saptami Ashtami vrat 2022: Know panchang of Durga Saptami and Durga Ashtami

Durga saptami Ashtami vrat 2022: जान लें दुर्गा सप्तमी और दुर्गा अष्टमी तिथि कब से कब तक लग रही है

नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में अष्टमी व्रत और नवमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। अष्टमी और नवमी पर व्रत रखकर कन्या भोजन और हवन कराया जाता है। आप भी जान लें कि अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक लग रह

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 07:47 AM
share Share
Follow Us on

नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में अष्टमी व्रत और नवमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। अष्टमी और नवमी पर व्रत रखकर कन्या भोजन और हवन कराया जाता है। आप भी जान लें कि अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक लग रही है। इसके अलावा 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के व्रत और त्योहार भी यहां पढ़ें

27 सितंबर (मंगलवार) आश्विन शुक्ल द्वितीया रात्रि 2 बजकर 29 मिनट तक उपरांत तृतीया। चंद्र दर्शन।

28 सितंबर (बुधवार) आश्विन शुक्ल तृतीया रात्रि 1 बजकर 28 मिनट तक पश्चात चतुर्थी ।

29 सितंबर (गुरुवार) आश्विन शुक्ल चतुर्थी रात्रि 12 बजकर 10 मिनट तक तदनन्तर पंचमी।

30 सितंबर (शुक्रवार) आश्विन शुक्ल पंचमी रात्रि 10 बजकर 35 मिनट तक पश्चात षष्ठी। ललिता पंचमी।

01 अक्तूबर (शनिवार) आश्विन शुक्ल षष्ठी 8 बजकर 43 मिनट तक तदनन्तर सप्तमी।

02 अक्तूबर (रविवार) आश्विन शुक्ल सप्तमी सायं 6 बजकर 48 मिनट तक उपरांत अष्टमी। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती।

03 अक्तूबर (सोमवार) आश्विन शुक्ल अष्टमी सायं 4 बजकर 39 मिनट तक उपरांत नवमी। श्री दुर्गाष्टमी व्रत। अष्टमी का हवन आदि आज करे

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

अगला लेखऐप पर पढ़ें