Durga saptami Ashtami vrat 2022: जान लें दुर्गा सप्तमी और दुर्गा अष्टमी तिथि कब से कब तक लग रही है
नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में अष्टमी व्रत और नवमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। अष्टमी और नवमी पर व्रत रखकर कन्या भोजन और हवन कराया जाता है। आप भी जान लें कि अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक लग रह
नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत में अष्टमी व्रत और नवमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। अष्टमी और नवमी पर व्रत रखकर कन्या भोजन और हवन कराया जाता है। आप भी जान लें कि अष्टमी और नवमी तिथि कब से कब तक लग रही है। इसके अलावा 27 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर के व्रत और त्योहार भी यहां पढ़ें
27 सितंबर (मंगलवार) आश्विन शुक्ल द्वितीया रात्रि 2 बजकर 29 मिनट तक उपरांत तृतीया। चंद्र दर्शन।
28 सितंबर (बुधवार) आश्विन शुक्ल तृतीया रात्रि 1 बजकर 28 मिनट तक पश्चात चतुर्थी ।
29 सितंबर (गुरुवार) आश्विन शुक्ल चतुर्थी रात्रि 12 बजकर 10 मिनट तक तदनन्तर पंचमी।
30 सितंबर (शुक्रवार) आश्विन शुक्ल पंचमी रात्रि 10 बजकर 35 मिनट तक पश्चात षष्ठी। ललिता पंचमी।
01 अक्तूबर (शनिवार) आश्विन शुक्ल षष्ठी 8 बजकर 43 मिनट तक तदनन्तर सप्तमी।
02 अक्तूबर (रविवार) आश्विन शुक्ल सप्तमी सायं 6 बजकर 48 मिनट तक उपरांत अष्टमी। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती।
03 अक्तूबर (सोमवार) आश्विन शुक्ल अष्टमी सायं 4 बजकर 39 मिनट तक उपरांत नवमी। श्री दुर्गाष्टमी व्रत। अष्टमी का हवन आदि आज करे
पं. वेणीमाधव गोस्वामी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।