Durga Ashtami SMS 2022: मां दुर्गा की भक्ति से भरे अपनों को भेजें ये खास मैसेज, कहें- 'हैप्पी अष्टमी'
Durga Ashtami Wishes 2022: नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दु्र्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि की भेजें बधाई-
Durga Ashtami Whatsapp Status 2022: शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी 3 अक्टूबर, सोमवार यानी आज है। इस दिन दुर्गा माता के महागौरी स्वरूप की पूजा का विधान है। इस खास दिन लोग मां महागौरी की पूजा करने के साथ ही इस शुभ दिन पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को दुर्गाष्टमी या महाष्टमी की बधाई भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजें इन खास मैसेज से दुर्गाष्टमी की शुभकामना-
माता आयी हैं,
खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
नवरात्र की शुभकामनाएं 2022
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि का आठवां दिन इन दो राशियों के लिए विशेष शुभ फलदायी, मां महागौरी पूरी करती हैं ये मनोकामनाएं
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को,
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी महाष्टमी 2022
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
दुर्गाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।