कुंवारी लड़किया न देखें ग्रहण का चांद, ग्रहण खत्म होने पर जरूर करें ये काम
आज साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 2018 (chandra grahan) लग रहा है। यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है। ज्योतिषियों के अनुसार 152 साल बाद पड़ रहा ये चंद्र ग्रहण बहुत प्रभावशाली होगा। इस सुपरमून का रंग...
आज साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण 2018 (chandra grahan) लग रहा है। यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है। ज्योतिषियों के अनुसार 152 साल बाद पड़ रहा ये चंद्र ग्रहण बहुत प्रभावशाली होगा। इस सुपरमून का रंग भी तीन अलग-अलग रंगों में दिखेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण का असर कई राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा। इसलिए ग्रहण से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ग्रहण से पहले और ग्रहण के बाद में कुछ काम करना भी जरूरी है। खासकर सूतक काल में खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर रखने चाहिए।
ज्योतिषियों के अनुसार कुवांरी कन्याओं को ग्रहण के दौरान और ग्रहण के बाद चांद नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से उनके विवाह में रुकावटें आ सकती हैं। इसके अलावा ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर को धोकर स्नानकर मंदिर की साफ-साफाई करनी चाहिए। इसके बाद गरीबों को अपनी राशि के अनुसार अनाज, कपड़े या अन्य चीजों का दान करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।