Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali wishes in Hindi : today deepavali wishes happy diwali images messages lakshmi laxmi ganesh photo share - Astrology in Hindi

दिवाली की शुभकामनाएं : भेजें ये बेस्ट हैप्पी दिवाली मैसेज, फोटो, बधाई संदेश व शुभ दीपावली ग्रीटिंग कार्ड

Diwali wishes in Hindi: आज लोग दिवाली का त्योहार मना रहे हैं। आज घरों में दिवाली पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम को 5.35 से 7.31 बजे के बीच रहेगा। नीचे दिए गए मैसेज से आप करीबियों को बधाई भेज सकते हैं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 09:02 AM
share Share
Follow Us on

Happy Diwali 2023 Wishes , Images , Messages in Hindi: आज 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार देश में बड़ी ही धूमधाम, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। शुभ दीपावली पर लोग मां लक्ष्मी का पूजन करके जीवन में सुख-समृद्धि  की कामना करते हैं। आज घरों में दिवाली पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम को 5.35 से 7.31 बजे के बीच रहेगा। इस बार पांच राजयोग गजकेसरी (मान-सम्मान), हर्ष (धन वृद्धि), उभयचरी (शांति), काहल (शुभता) और दुर्धरा (यश-वैभव) भी दिवाली के साथ होंगे। 

दीपावली के पावन मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों , रिश्तेदारों और चाहने वालों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेशों के साथ भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे बधाई संदेश लाए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों की दिवाली को खास बना सकते हैं।

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

इस दीप पर्व आपका जीवन मंगलमय हो
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों, तन  निरोगी और रहे प्रफुल्लित 
दीपावली की आपके और आपके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं 

इस दीपावली आपके जीवन में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश सुख-शांति और समृद्धि लाएं 
जीवन दीप सार रौनक हो, प्यार, स्नेह और आंनद का उजियारा फैले 
आपको और आपके प्रिजयन को दीपावली की ढेरों मंगलकामना और बधाई 

गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान,
लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान।
यही कामना है हमारी, इस दिवाली
पाएं आप सुख-समृद्धि और मान सम्मान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!  

Happy Diwali Wishes , Messages In Hindi : दिल को छू लेंगे ये हैप्पी दिवाली मैसेज, SMS और फोटो
 
खील बताशे और मिठाई देखो घर में रौनक आई 
मां की लक्ष्मी कृपा बने यूं, देखो हर घर में दिवाली आई 
एक नहीं है रौशन बेला दीप पर्व में कतार है आई 
मिठाई पटाखे, खिलते चेहरे रूप रंग की बहार है आई 
दीप पर्व की मंगलकामना और बधाई  

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
 

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली!

किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली, 
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी 
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतजार नहीं करते।

खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!

अगला लेखऐप पर पढ़ें