Diwali Messages 2018: मोबाइल पर भेजें शानदार शुभकामना मैसेज, पढ़ें सभी संदेश
Diwali Wishes And Images: दिवाली कार्तिक मास के 14वें दिन मनाई जाती है। यह त्योहार श्रृंखला धनतेरस से लेकर भाई दूज तक चलती है। दिवाली भगवान राम के 14 साल बाद वापस अयोध्या पहुंचने की खुशी में...
Diwali Wishes And Images: दिवाली कार्तिक मास के 14वें दिन मनाई जाती है। यह त्योहार श्रृंखला धनतेरस से लेकर भाई दूज तक चलती है। दिवाली भगवान राम के 14 साल बाद वापस अयोध्या पहुंचने की खुशी में मनाई जाती है। इस दिन लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं और मकान को सजाते हैं। दोस्त और रिश्तेदार आपस में बधाइयां और मिठाइयां बांटते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार बधाई संदेश, जिन्हें आप दोस्तों और रिश्तेदारों को मोबाइल पर भेज सकते हैं।
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से..
हैप्पी दिवाली...
Diwali 2018: दोस्तों को ये शुभकामना संदेश देकर कहें हैप्पी दिवाली
दीपावली आए तो दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!
दीपों का ये त्योहार,
लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार...
हैप्पी दिवाली...
दीप जगमगाएं,
खुशियां झिलमिलाएं,
इस दिवाली के त्योहार पर,
लक्ष्मी जी आपके घर आएं...
दिवाली की बधाई हो...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।