Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali 2020 Today Horoscope 14 November Aaj ka Rashifal Aries people can get financial benefits know about other zodiac signs

राशिफल 14 नवंबर: दिवाली पर मेष राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, मकर राशि के जातकों का भाग्यवश बनेगा कोई काम, जानिए अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। 14 नवम्‍बर को दोपहर 1:49 बजे अमावस्‍या लग रही है। दीपावली की शुरुआत 1:49 के बाद मानी जाएगी क्‍योंकि अमावस्‍या पर ही दीपावली...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSat, 14 Nov 2020 08:59 AM
share Share
Follow Us on

ग्रहों की स्थिति-आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। 14 नवम्‍बर को दोपहर 1:49 बजे अमावस्‍या लग रही है। दीपावली की शुरुआत 1:49 के बाद मानी जाएगी क्‍योंकि अमावस्‍या पर ही दीपावली की पूजा की जाती है। दोपहर 1:49 बजे के बाद से आप अपने मुहूर्त के हिसाब से पूजा पाठ करें। अब ग्रहों की स्थिति देख लेते हैं। राहु अभी भी वृषभ में बैठे हैं। शुक्र कन्‍या राशि में नीच के होकर बैठे हैं। तुला राशि में सूर्य, बुध और चंद्रमा हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। धनु राशि में गुरु हैं। मकर राशि में शनि हैं। मंगल मीन राशि में गोचर में हैं। सूर्य और शुक्र दोनों ही नीच के हैं। मध्‍यम दीपावली मानी जाएगी। सबसे ज्‍यादा प्रभावित करते हैं दीपावली के दिन को शुक्र। शुक्र नीच के जरूर हैं लेकिन कन्‍या मित्र राशि हैं इसलिए शुक्र का नीच का होना किसी के लिए नुकसानदायक नहीं होगा। फिर भी शुक्र थोड़ा कमजोर होते हैं इसलिए वैभव, धन और विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में थोड़ी कमी दिख सकती है। बहुत खराब स्थिति नहीं है। मध्‍यम जरूर कही जाएगी दीपावली।

राशिफल-
मेष-
अच्‍छी स्थिति है। कोई समस्‍या नहीं दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। दीपावली पर धन के आगमन की बात में आप ठीक दिख रहे हैं। कहीं कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं दिख रही है। बस आपस में, प्रेम में, संतान से उलझिए मत। थोड़ा शांतिपूर्वक चीजों को जाने दें। आज के दिन कोई भी लाल या पीला वस्‍त्र पहनकर दिवाली मनाएं।

वृषभ-आज के दिन मार्ग का अवरोध निकलता हुआ नज़र आ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। कोई दिक्‍कत नहीं है। हरा या नीला वस्‍त्र पहनकर दिवाली मनाएं।


मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा चल रहा है। धन,वैभव की प्राप्ति दिख रही है। बस भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। आपस में न उलझें। संतान पक्ष की थोड़ी देखभाल करें। थोड़ी समस्‍या संतान या प्रेम  पक्ष में दिख रही है। सफेद और हरा मिश्रित रंग का कोई कपड़ा पहनकर दिवाली मनाएं अच्‍छा रहेगा।

कर्क-घर में थोड़ा घर में तू-तू, मैं-मैं से बचें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी चीजें बेहतर दिख रही हैं। प्रेम, व्‍यापार, व्‍यवसाय सही चल रहा है। अपने और मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर और घरेलू चीजों पर ध्‍यान देते हुए आगे बढ़े। कोई भी लाल वस्‍त्र या सफेद या लाल के मिश्रित रंग वाला कोई वस्‍त्र धारण करें।

सिंह-पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। भाई-बहन का साथ होगा। लेकिन उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम,व्‍यापार यह सब बहुत अच्‍छा दिखाई दे रहा है। पीला वस्‍त्र धारण करें। बहुत अच्‍छा रहेगा। बहुत शुभ होगा।

कन्‍या-कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। धन को आने दें। निवेश न करें। बाकी लक्ष्‍मी की कृपा आप पर है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। कोई भी हरा या नीला के मिश्रित रंग का कपड़ा पहनें।

तुला-एनर्जी थोड़ा ऊपर-नीचे बनी रहेगी। किसी बात को लेकर मन परेशान हो सकता है लेकिन कोई बड़ी बात नहीं होगी। संतान,प्रेम,व्‍यापार सब बहुत बढि़या चल रहा है, ईश्‍वर की कृपा से, माता रानी को प्रणाम करें। अच्‍छा होगा। हरा और नीला का मिश्रण या सफेद भी उसमें हो या कोई भी तीनों में सफेद, हरा या नीला में कोई वस्‍त्र धारण करें। अच्‍छा रहेगा।

वृश्चिक-थोड़ा मन परेशान रहेगा। खर्चों को लेकर, धन को लेकर, चिड़चिड़ापन हो सकता है। चिंता न करें। प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। लाल या पीला वस्‍त्र धारण करें। अच्‍छा होगा।

धनु-आर्थिक सफलता के योग बन रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम ,व्‍यापार अच्‍छा है। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर आप जा रहे हैं। लाल वस्‍त्र धारण करें। कोई लाल वस्‍तु पास रखें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छे अवसर मिलेंगे। बस पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में कोई विकार न हो। रक्‍तचाप पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी अच्‍छा चल रहा है। प्रेम में अनबन के शिकार हो सकते हैं। शांत होकर चलें। सफेद और हरा के मिश्रण वाला कोई वस्‍त्र धारण करें। अच्‍छा होगा।

कुंभ-पूजा-पाठ में मन लगेगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा,प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। कुछ भी हल्‍का नीला या स्‍काई ब्‍लू धारण करें। अच्‍छा होगा।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई रिस्‍क न लेते हुए आगे बढ़ें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बेहतर होते जा रहे हैं। आपके समीकरण इस समय सही हो रहे हैं। प्रेम की स्थिति में थोड़ा मद्ध‍िम महसूस करेंगे। फिर भी अच्‍छा होगा। कोई समस्‍या नहीं है। मां काली की शरण में बने रहें। सफेद और लाल के मिश्रित रंग वाला वस्‍त्र धारण करें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें