Happy diwali 2018: आज दिवाली पर अपनों को ऐसे विश करें हैप्पी दिवाली
दिवाली पांच पर्वों की माला है- धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन और भैया दोज। धनतेरस के साथ यह पर्व प्रारम्भ होते हैं और भैया दूज तक रहते हैं। समुद्र मंथन के समय देवी भगवती अमृत कलश लेकर निकली।...
दिवाली पांच पर्वों की माला है- धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन और भैया दोज। धनतेरस के साथ यह पर्व प्रारम्भ होते हैं और भैया दूज तक रहते हैं। समुद्र मंथन के समय देवी भगवती अमृत कलश लेकर निकली। दीवाली इनका महापर्व है। इस दिन गणपति का भी पूजन इसलिए होता है ताकि ताकि विवेक से लोग धन का इस्तेमाल करें।
पूजा का समय-
घरों पर दिवाली के पूजन का मुहूर्त
बुधवार को सायं 5.27 बजे से 8.06 बजे है।
यह अवधि 1 घंटा 59 मिनट यानी लगभग दो घंटे रहेगी।
Happy diwali 2018: दिवाली पर शेयर करें मां लक्ष्मी की ये तस्वीरें, मैसेज भेज दें शुभकामनाएं |
इस दिवाली लक्ष्मी जी उनके घर निवास करें सभी की यही कामना होती है और यही शुभकामना लोग दूसरों को भी देते हैं। अगर आप भी दूसरों को दिवाली की शुभकामना देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं ऐसे ही 5 एसएमएस:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।