Hindi Newsधर्म न्यूज़Dhanteras kab hai puja shubh muhrat shopping time

Dhanteras Kab Hai : आज धनतेरस पर खरीददारी कर सकेंगे लोग

Dhanteras kab hai puja : पंडित विनोदानंद ठाकुर के मुताबिक, इस बार शनिवार की शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक खरीददारी का शुभ मुहुर्त है। पंडितों के मुताबिक, शनिवार की शाम धन्वंतरि पूजा होगी।

Yogesh Joshi निज प्रतिनिधि, अररियाSun, 23 Oct 2022 05:13 AM
share Share
Follow Us on

धनतेरस एवं दीपावली को लेकर शहर से गांव तक बाजार सज गए हैं। इस बार धनतेरस पर दो दिनों तक लोग खरीददारी कर सकेंगे। जिले में करोरों के कारोबार का अनुमान है। दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट दे रही है। धनतेरस को लेकर बाजारों में तरह-तरह की रेंज उपलब्ध है। कारोबारियों के मुताबिक, जिले में इस बार कोरोना कहर खत्म होने से अच्छी खासी कारोबार की उम्मीद है। खूब धन की वर्षा होगी। इसको लेकर दुकानदारों ने ग्राहकों की मांग के अनुसार अपनी-अपनी दुकानों में सामान का स्टॉक भी कर रखा है। बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स की दुकानों में विशेष तैयारी की गई है। कई दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस और दीपावली में विशेष धमाका ऑफर दिया जा रहा है। ज्वेलरी की खरीद पर भी कुछ न कुछ छूट दी जाएगी। ग्राहकों की मांग अनुसार हॉल मार्क के गहने उपलब्ध कराये जाएंगे। इसी तरह कपड़ों पर दुकानदारों ने अपने-अपने हिसाब से छूट दे रखी है। साड़ी कारोबारियों ने तरह-तरह की साड़ियों से बाजार सजा रखी है। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहक जो भी डिमांड करेंगे, वह सब मौजूद है। टीवी, वॉशिंग मशीन में कई विशेष ऑफर चल रहे हैं। उनका लाभ भी ग्राहक भरपूर उठा सकते हैं। वहीं बाइकों की खूब बुकिंग हो रही है। इसके अलावा लोग बिना बुक कराए भी बाइक खरीद करेंगे। इसी तरह फर्नीचर आदि इलेक्ट्रोनिक दुकानों में ग्राहकों की मांग के अनुरूप हर डिजाईन में सामान उपलब्ध है। ऐसे तो शुक्रवार को भी बाजारों में रौनक दिखी। लोगों ने पहले से ही इस धनतेरस में एलईडी, फ्रीज, वासिंग मशीन, बाइक, ज्वेलरी आदि सामानों को खरीदने की पहले से तैयारी कर रखी है।

दो दिनों तक धनतेरस पर होगी खरीददारी:

धनतेरस में खरीददारी करने का धार्मिक महत्व है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। लोगों का मानना है कि इस दिन नये सामान जैसे बाइक, कार, स्वर्ण व चांदी आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स सामान आदि की खरीदारी बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। पंडित विनोदानंद ठाकुर के मुताबिक, इस बार शनिवार की शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक खरीददारी का शुभ मुहुर्त है। पंडितों के मुताबिक, शनिवार की शाम धन्वंतरि पूजा होगी। ऐसे तो खरीददारी के लिये दोनों दिन शुभ रहेगा लेकिन 23 अक्टूबर को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें